डीएनए हिंदी: बिग बॉस 16 के बाद से चर्चा में आए तजाकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) इन दिनों अपने जिगरी दोस्त एमसी स्टैन (MC Stan) संग चल रही लड़ाई की वजह से सुर्खियों में हैं. अब्दू ने हाल ही में लंबा सा स्टेटमेंट जारी कर स्टैन की बदसलूकियां गिनवाई हैं. हालांकि, स्टैन ने सामने से आकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. इन सबके बीच मौका देखकर अब अब्दू को उनके जानी दुश्मन हसबुल्ला (Hasbulla) ने भी घेर लिया है. हसबुल्ला ने अब्दू के चरित्र पर सवाल उठा दिया है और उन्हें लड़कियों के साथ घूमने वाला बता दिया है.
हसबुल्ला ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'अब्दू सिर्फ भारतीय लड़कियों के साथ नाचता है, उनके साथ तस्वीरें खिंचवाता है. वो कभी भी एक अडल्ट इंसान की तरह बर्ताव नहीं करता है, वो एक समझदार शख्स की तरह सवालों का जवाब भी नहीं दे सकता है. एक मैच्योर आदमी को अडल्ट की तरह पेश आना चाहिए'. हसबुल्ला ने अपने इस स्टेटमेंट में ना सिर्फ अब्दू के चरित्र पर सवाल उठाया बल्कि उन्हें नासमझ भी कह डाला है. हसबुल्ला का इशारा है अब्दू को मैच्योर आदमी की तरह बर्ताव नहीं करते, इसीलिए उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेता है.
ये भी पढ़ें- MC Stan की बदसलूकी पर Abdu Rozik का तगड़ा जवाब, झगड़े के पीछे मां है असली वजह, जानें पूरा मामला
बता दें कि हसबुल्ला और अब्दू रोजिक की दुश्मनी सालों पुरानी है. दोनों ही ग्रोथ डेफिसिएंसी सिंड्रोम से ग्रस्त है लेकिन उनकी पॉप्युलैरिटी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. अब्दू और हसबुल्ला के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें दोनों एक- दूसरे के साथ मारपीट पर उतरते दिखाई दे रहे हैं. 2021 में हसबुल्ला ने अब्दू रोजिक को फाइट करने के लिये चैलेंज किया था. हांलाकि, इनके बीच किसी तरह की लड़ाई हुई नहीं लेकिन जुबानी जंग चलती रहती है.
ये भी पढ़ें- सेल्फी लेने आए शख्स पर भड़के MC Stan, हो गई मारपीट, कैमरे में कैद हुआ पूरा मंजर, Video वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'वो लड़कियों संग घूमता है', MC Stan से झगड़े के बीच घिरे Abdu Rozik, दुश्मन Hasbulla ने चरित्र पर उठाए सवाल