डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस Ameesha Patel रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा कि जवाब में सीधे शादी का प्रपोजल मिल गया. 

क्या है मामला ?

अमीषा पटेल ने अपने दोस्त फैसल पटेल के बर्थडे पर एक ट्वीट किया. अमीषा ने लिखा, हैप्पी बर्थडे माई डार्लिंग फैसल पटेल, लव यू, तुम्हारा ये साल शानदार रहे. इसके जवाब में फैसल ने लिखा, थैंक्यू अमीषा, अब मैं तुम्हें पब्लिक के सामने फॉर्मली प्रपोज कर रहा हूं. क्या तुम मुझसे शादी करोगी? फैसल का ये ट्वीट जंगल में आग की तरह फैल गया और सभी लोग इनके रिश्ते को लेकर चर्चा करने लगे.

कौन हैं फैसल पटेल ?

फैसल पटेल कांग्रेस नेता रहे स्वर्गीय श्री अहमद पटेल के बेटे हैं. अमीषा और उनके ट्वीट्स से ऐसा लग रहा है कि दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है.

अमीषा पटेल और फैसल पटेल

अमीषा के दिल की बात

हाल में बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में अमीषा पटेल ने फैसल के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी. उनका कहना था कि वो केवल दोस्त हैं और दोनों के बीच कुछ भी नहीं है. फैसल मेरा पुराना दोस्त है. मैं उनकी बहन की भी दोस्त हूं. फैसल बहुत मजाकिया हैं और अक्सर ही मजाक करते रहते हैं. उन्होंने वो ट्वीट तुरंत डिलीट कर दिया था. मैंने पूछा कि आपने डिलीट क्यों कि तो बोले कि उसके बाद मुझे कई फोन आने लगे थे. देखिए पब्लिक फिगर होने पर आप पब्लिकली कोई मजाक नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें: RRR की रिलीज डेट आगे बढ़ाने से हुआ 18 करोड़ रुपए का नुकसान

Url Title
faisal patel proposed ameesha patel on twitter
Short Title
फैसल पटेल को डेट कर रही हैं Ameesha Patel? ट्विटर पर मिला शादी का प्रपोजल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ameesha patel faisal patel
Caption

अमीषा पटेल और फैसल पटेल

Date updated
Date published