डीएनए हिंदी: Avatar 2 Early Reviews: 13 सालों पहले आई फिल्म 'अवतार' (Avatar) की ऐतिहासिक सफलता के बाद जेम्स कैमरून (James Cameron) इस फिल्म की दूसरा पार्ट यानी 'अवतार 2' (Avatar 2) लेकर आए हैं. ये फिल्म 16 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं, अब फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले ही इसके रिव्यूज सामने आ गए हैं. इन रिव्यूज में फिल्म की कई खास और दिलचस्प बातों पर खुलासा किया गया है, जिसके मुताबिक फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आन वाली है.
Avatar 2 की कहानी
फिल्म के दूसरे पार्ट यानी 'अवतार 2' की कहानी पंडोरी की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां पर सली परिवार रहता है और अपने ही तरीके से पाने के अंदर दुनिया बसा ली है. इसमें कई बेहद शानदार नजारे देखने को मिल रहे थे और ट्रेलर में ही इसके विजुअल अफेक्स्ट की जमकर तारीफें हो रही थी. वहीं, कई सेलेब्रिटीज ने ये फिल्म प्रीमियर के दौरान देख ली है और अपने रिव्यूज भी दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Avatar: The Way of Water को लेकर भारत में मचा तहलका, क्या फिल्म की रिलीज से डर गया है Bollywood
James Cameron की तारीफें
अभिनेता अक्षय कुमार ने 'अवतार 2' को 'शानदार' बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'मैंने बीती रात #AvatarTheWayOfWater देखी और क्या फिल्म थी. इस फिल्म के लिए 'शानदार' शब्द सही है. मैं अभी भी मंत्रमुग्ध हूं. मैं आपके प्रतिभाशील कला के आगे सिर झुकाना चाहता हूं जेम्स कैमरून. जीते रहो'.
ये भी पढ़ें- Avatar: The Way of Water के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, रिलीज से पहले यहां पढ़ें
'सबसे जरूरी फिल्म'
वहीं, वरुण धवन ने भी इस फिल्म को रिव्यू दिया है उन्होंने इसे 'सबसे जरूर फिल्म' कहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- '#AvatarTheWayOfWater सिनेमा के भविष्य के लिए अब तक की सबसे जरूरी फिल्म है. मैं इसके विजुअल्स और इमोशन में बह गया था. ये कितना आश्चर्यजनक होता है जब दुनिया का सबसे बड़ा फिल्ममेकर अपनी फिल्म को एक अहम मैसेज देने के लिए चुनता है. मैं इसे फिर से imax 3d Disney में देखना चाहता हूं'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Avatar 2 Early Reviews: क्यों James Cameron की 'मास्टर पीस' है ये फिल्म, होश उड़ा देंगी ये बातें