Jacqueline Fernandez ने Cannes Film Festival 2025 में शिरकत की. पहले वो व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं. फिर वो रेड कलर के गाउन पहनकर जैसेही रेड कार्पेट पर आईं, उन्हें देख सभी मदहोश हो गए.
Slide Photos
Image
Caption
जैकलीन फर्नांडीज ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को रिप्रेजेंट किया. इस दौरान वो रेड कलर के खूबसूरत कोर्सेट गाउन में बेहद हॉट नजर आईं. उनका ये लुक देख फैंस भी उनके कायल हो गए हैं.
Image
Caption
जैकलीन फर्नांडीज ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड सी फिल्म फेस्टिवल द्वारा आयोजित वीमेन इन सिनेमा इवेंट में हिस्सा लिया था. उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि वो सम्मानित महसूस कर रही हैं.
Image
Caption
जैकलीन फेमस डिजाइनर Nicole Felicia के बनाए हुए इस शानदार गाउन में नजर आईं. कॉर्सेट और फिशटेल स्टाईल वाली इस स्कर्ट और रोज शेप के आर्म ड्रेप वाले इस गाउन में वो कहर ढा रही हैं.
Image
Caption
पिछले कुछ सालों में जैकलीन ने जमकर सुर्खियां बटोरीं हैं. ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों के कारण पब्लिकली जांच का सामना करना पड़ा है. सुकेश का नाम लिए बिना अपनी लाइफ की मुश्किलों के बारे में जैकलीन ने कहा, '' हम इंडस्ट्री में एक्टर्स के रूप में जिस तरह से गुजरते हैं, हमारे पेरेंट्स भी उससे गुजरते हैं. सब कुछ बाहर है. पेरेंट्स के लिए हर चीज में आपका साथ देना बहुत मुश्किल होता है. मेरी मां को हमेशा मुझ पर गर्व था और वह हमेशा चाहती थीं कि मैं कोशिश करती रहूं और सपने देखती रहूं.
Image
Caption
जब जैकलीन फर्नांडीज फ्रेंच रिवेरा में रेड कार्पेट पर चलीं, तो वो अपने साथ भारत और भारतीय सिनेमा का एक हिस्सा लेकर आईं. ऐसे में ये पल उनके और भारतीय सिनेमा के लिए काफी खास था.
cannes film festival 2025 jacqueline fernandez red carpet red gown sizzling look represents india Women in Cinema initiative by the Red Sea Film Festival