Bollywood Actress Life Story: इस स्टार किड के परिवार का फिल्मों से ही नहीं बल्कि शाही परिवार से भी गहरा नाता है. उनके सुपरहिट डेब्यू के बाद लोग उन्हें उनकी दादी की तरह ही बड़ा स्टार मानने लगे थे लेकिन एक एमएमएस कांड के बाद वह इतनी बदनाम हो गईं कि उनका शानदार करियर रातोंरात बर्बाद हो गया. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रिया सेन की. रिया की बहन, मां मुनमुन सेन और दादी भी मशहूर एक्ट्रेसेस रही हैं. वो भी राजसी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद उन्हें सिनेमा का अगला बड़ा सितारा माना जा रहा था, लेकिन एक एमएमएस कांड ने सब कुछ बर्बाद कर दिया.
रिया सेन एक ऐसी खूबसूरत हसीना थीं जो बी ग्रेड अभिनेत्री बनकर रह गईं. उन्होंने ज्यादातर बॉलीवुड में काम किया है. रिया के पिता भारत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह कूचबिहार की राजकुमारी इला देवी की पुत्री और जयपुर की रानी गायत्री देवी की भतीजी हैं. उनकी मां मुनमुन सेन और दादी सुचित्रा सेन भी प्रसिद्ध एक्ट्रेसेस थीं. रिया की एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम राइमा सेन है.
रिया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 5 साल की उम्र में की थी. इसके बाद उन्होंने अपनी असली मां की ऑन-स्क्रीन बेटी की भूमिका निभाई. इसके बाद 1991 में उन्होंने फिल्म 'विष कन्या' में बाल कलाकार के रूप में काम किया. फाल्गुनी पाठक के गाने 'याद पिया की आने लगी' में नजर आने के बाद उन्होंने अच्छा नाम कमाया और सुपरहिट फिल्म 'स्टाइल' से बॉलीवुड में एंट्री की.
Style ने बनाया स्टार
फिल्म 'स्टाइल' एक कम बजट की फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सनसनी मचा दी थी. रिया की अगली फिल्म 'झंकार बीट्स' भी मध्यम बजट पर बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.
ये भी पढ़ें: रियल लाइफ में शहजादी हैं बॉलीवुड की ये 9 हसीनाएं
MMS ने सब किया बर्बाद
जब रिया अपनी सफलता का आनंद ले रही थीं, तब 2005 में रिया और उनके ब्वॉयफ्रेंड अश्मित पटेल का एक कथित एमएमएस क्लिप वायरल हुआ था. वीडियो में रिया और अश्मित किस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने ही इस क्लिप को फर्जी बताया था, लेकिन बाद में अश्मित 'बिग बॉस' में इस बारे में बात करते नजर आए.
एमएमएस कांड के बाद रिया का बॉलीवुड करियर बुरी तरह प्रभावित हुआ. डीएनए इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, वो 'अपना सपना मनी मनी' और 'कयामत' जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा थीं, लेकिन इससे उनके करियर को ज्यादा मदद नहीं मिली. धीरे-धीरे रिया बॉलीवुड से दूर होती चली गईं.
हालांकि रिया ने बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी फिल्मों में काम किया. कुछ फ्लॉप फिल्मों के बाद रिया को निर्देशक संतोष सिवन की मलयालम फिल्म 'अनंतभद्रम' (2005) से बड़ी सफलता मिली थी.
ये भी पढ़ें: विवादों के चलते बर्बाद हुआ इन 9 एक्टर्स का करियर, आज भी कर रहे स्ट्रगल
2017 में की थी शादी
अश्मित पटेल से ब्रेकअप के बाद रिया ने अपने दोस्त शिवम तिवारी को डेट किया और बाद में 2017 में उनसे शादी कर ली. रिया ने ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी एंट्री कर ली है. वो 'बेकाबू', 'रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स', 'मिसमैच 2', 'पति पत्नी और वो' और 'कॉल मी बे' जैसी सीरीज में काम कर चुकी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Riya Sen
राजघराने की बेटी डेब्यू करते ही बन गई थीं स्टार, फिर एक MMS कांड से रातों-रात हो गईं बदनाम