भारतीय सिनेमा के 'पितामह' दादासाहेब फाल्के ने देश की पहली फीचर फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र' को जन्म दिया था. धुंडीराज गोविंद फाल्के को आज सब दादा साहेब फाल्के के नाम से जानते हैं. उनके सम्मान में भारत सरकार ने सबसे बड़ा फिल्म पुरस्कार स्थापित किया है. हालांकि अभी तक हिंदी सिनेमा में किसी ने सिनेमा की शुरुआत की कहानी को बड़े पर्दे पर नहीं दिखाया है. ऐसे में अब ये बीड़ा आमिर खान और राजकुमार हिरानी ने उठाया है. दोनों मिलकर दादा साहेब पर फिल्म बनाने वाले हैं.  

इस फिल्म में दादा साहेब फाल्के की कहानी को दिखाया जाएगा जिसने शून्य से शुरुआत कर हर मुश्किल का सामना करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी स्वदेशी फिल्म इंडस्ट्री की नींव रखी थी. कहा जाता है कि साल 1910 में जब वो अमेरिका-इंडिया पिक्चर पैलेस में 'द लाइफ ऑफ क्राइस्ट' फिल्म देखने गए तो यहीं पर उन्हें भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म बनाने का ख्याल आया. हालांकि तब दादा साहेब का सफर मुश्किल तो था पर उन्होंने हार नहीं मानी और भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म बना डाली. इन्हीं सब कहानियों को इस फिल्म में दिखाए जाने की उम्मीद है.

माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाली है. आमिर खान, सितारे जमीन पर की रिलीज के तुरंत बाद अपने किरदार की तैयारी शुरू करेंगे. वहीं, VFX स्टूडियो पहले ही फिल्म के दौर और समय को ध्यान में रखते हुए AI डिजाइन तैयार कर चुके हैं. साथ ही दादासाहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने इस प्रोजेक्ट का पूरा समर्थन किया है और उनके जीवन से जुड़ी कई खास बातें और घटनाएं साझा की हैं.

फिलहाल राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और दो अन्य लेखक हिंदुकुश भारद्वाज और अविष्कार भारद्वाज पिछले 4 साल से इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. ऐसे में 3 इडियट्स और पीके जैसी कल्ट क्लासिक्स और सबसे बड़ी हिट फिल्में देने के बाद आमिर और राजकुमार फिर एक बार साथ काम करेंगे. माना जा रहा है कि ये फिल्म भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट करने की तैयारी में है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Dadasaheb Phalke biopic Aamir Khan Rajkumar Hirani collaborate third time after pk 3 idiots for know details here
Short Title
तीसरी बार साथ आए Aamir Khan और Rajkumar Hirani
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dadasaheb Phalke biopic Aamir Khan Rajkumar Hirani
Caption

Dadasaheb Phalke biopic Aamir Khan Rajkumar Hirani

Date updated
Date published
Home Title

तीसरी बार साथ आए Aamir Khan और Rajkumar Hirani, 'सिनेमा के जनक' पर बनाएंगे खास फिल्म

Word Count
361
Author Type
Author