विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. एक्टर ने फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है जिसकी खूब तारीफ हो रही है. लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) के निर्देशन में बनी इस ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है और इस मूवी ने भारत में अब 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं एक्टर ने छावा के BTS यानी पर्दे के पीछे की झलक शेयर की है जिसमें हर अहम सीन को देखा जा सकता है.
विक्की कौशल ने छावा के बिहाइंड द सीन की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें खास तौर पर क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग ने लोगों का ध्यान खींचा. इस बीटीएस क्लिप में देखा जा सकता है कि चंद मिनटों के सीन को बनाने के पीछे कितनी मेहनत लगती है. आखिरी में फिल्म के डायरेक्टर इमोशनल भी हो गए. फैंस जमकर फिल्म की टीम और एक्टर्स की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि छावा कमाई के मामले में साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी चर्चा है.
ये भी पढ़ें: 28 साल की जिस साउथ एक्ट्रेस के आगे फीकी हैं बॉलीवुड हीरोइनें, उसे अपने लुक के लिए झेलने पड़े रिजेक्शन, जानते हैं नाम?
Chhaava ने की इतनी कमाई
विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को रिलीज हुए आज 28वां दिन है. ये सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्मों में चौथी जगह अपने नाम कर चुकी है. फिल्म को करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है और इसने अब तक 549.26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यह विक्की कौशल की सबसे बड़ी हिट मूवी है.
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal की Chhaava हुई 500 करोड़ के क्लब में शामिल, भारत में कर डाला इतना कलेक्शन
औरंगजेब ने खींचा ध्यान
संभाजी के रोल में विक्की कौशल नजर आए. फिल्म में रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के रोल में दिखी हैं और अक्षय खन्ना मुगल राजा औरंगजेब के रोल में नजर आए. फिल्म में आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, नील भूपलम और डायना पेंटी अहम किरदार में दिखीं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chhaava
Chhaava को बनाने के पीछे की कड़ी महनत देखी क्या? Vicky Kaushal ने शेयर किया BTS वीडियो