डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अपनी फिल्मों से लेकर अपने लुक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसके साथ ही अनन्या पांडे अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर भी रहती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा जिसमें वो कुछ फैंस को इग्नोर करते हुए कैमरे में कैद हो गई हैं. इसे देखने के बाद लोगों ने उन्हें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से कंपेयर कर दिया है.
दरअसल अनन्या पांडे को हाल ही में योगा क्लास के बाहर देखा गया, जहां इंदौर से आए उनके कुछ फैंस उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन अनन्या जैसे ही बाहर आईं उन्होंने फैंस को अनदेखा कर दिया और अपनी कार की ओर चली गईं. ये सब पपराजी के कैमरे में कैद हो गया. जैसे ही वीडियो सामने आया लोगों ने अनन्या पांडे को जबरदस्त तरीके से ट्रोल करना शुरू कर दिया. यहां तक कि लोगों ने एक्ट्रेस की तुलना शहनाज गिल से करते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया.
ये भी पढ़ें: Ananya Panday: जब रिवीलिंग ड्रेसेस पहनना बन गया एक्ट्रेस के लिए आफत, कई बार झेल चुकी हैं Oops Moments
वीडियो पर यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'वो शहनाज गिल नहीं है जो फैंस की परवाह करती है. वो स्टारकिड है.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसे लोगों को ज्यादा भाव देना वो डिजर्व ही नहीं करते.' एक यूजर ने कमेंट किया, 'इतने बुरे दिन आए हैं क्या भाई आप लोगो के कि इसके साथ सेल्फी लेने के झूठ इंदौर से आए.'
ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill को देख फूट-फूटकर रो पड़ीं उनकी फैन, एक्ट्रेस को दिया ये स्पेशल गिफ्ट
लुक की बात करें तो अनन्या पांडे को काले रंग के शॉर्ट्स पहने देखा गया जिसे उन्होंने पिंक कलर की टी-शर्ट के साथ पेयर किया था. इसे उन्होंने फ्लिप-फ्लॉप के साथ स्टाइल किया था.
शहनाज गिल को फैंस की काफी
एक्ट्रेस शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग का अंदाजा उनके कई वायरल वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है जिसमें उनके एक फैन उन्हें देखते ही इमोशनल हो जाते हैं. यही नहीं एक्ट्रेस भी कभी अपने फैंस को इग्नोर नहीं करती हैं और अच्छे से उनसे मिलती हैं. लोग इसी कारण जमकर शहनाज की तारीफ करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ananya Pandey ने फैंस को कर दिया इग्नोर, ट्रोल्स ने लगाई क्लास बोले- ये सना नहीं है