आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों की सफलता की कहानियां इतनी प्रेरणादायक हैं कि बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटतीं. ऐसी ही एक शख्सियत आईएएस आशिमा गोयल भी हैं जिन्होंने अपनी कुशाग्र बुद्धि से बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी मंत्रमुग्ध कर दिया था. हरियाणा के बल्लभगढ़ कस्बे की मूल निवासी आशिमा उत्तराखंड कैडर की 2020 बैच की आईएएस हैं. आशिमा बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी रही हैं और परीक्षाओं में अव्वल आती रही हैं. आशिमा के पिता साइबर कैफे चलाते हैं और उनकी मां गृहिणी हैं. उनकी बड़ी बहन चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IAS अफसर जिन्होंने 20 साल पहले सुनामी में बच्ची की बचाई थी जान? अब पिता बनकर धूमधाम से कराई शादी
IIT दिल्ली से की है इंजीनियरिंग
स्कूली शिक्षा के बाद आशिमा ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और मास्टर डिग्री हासिल की. फिर उन्होंने एमटेक कोर्स के दौरान यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया. पढ़ाई पूरी होने के बाद आशिमा को बेंगलुरु में एक मोटी सैलरी वाली कॉरपोरेट जॉब भी मिल गई. इस बीच उन्होंने 2018 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाईं.
यह भी पढ़ें- KBC 16 में IIT के छात्र प्रियांशु की चमकी किस्मत, अमिताभ बच्चन को सुनाई संघर्ष की कहानी
बिना कोचिंग क्रैक की यूपीएससी
बाद में उन्होंने पूरी तरह से तैयारी पर ध्यान लगाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. उन्होंने बिना कोचिंग के तैयारी की और आखिरकार यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर लिया और 2019 में अपने दूसरे प्रयास में AIR 65 के साथ IAS बन गईं. रिपोर्ट्स के अनुसार आशिमा ने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान रोजाना 9-10 घंटे पढ़ाई की. पहले प्रयास में असफल होने के बाद उन्होंने यूपीएससी पाठ्यक्रम में अपनी कमजोरियों को दूर करने पर पूरा ध्यान दिया.
यह भी पढ़ें- IITian बाबा की 10वीं-12वीं की मार्कशीट वायरल, यूं रहा इंजीनियरिंग से आध्यात्म तक का सफर
IFS राहुल मिश्रा से 2022 में रचाई शादी
नियुक्ति के समय उन्हें पहले केरल कैडर में नियुक्त किया गया था. बाद में 2022 में IFS अधिकारी राहुल मिश्रा से शादी करने के बाद उन्होंने अपने कैडर में बदलाव का एप्लीकेशन दिया. इसके बाद उन्हें उत्तराखंड कैडर में भेज दिया गया. इसके अलावा उन्हें मशहूर हिंदी टेलीविज़न शो कौन बनेगा करोड़पति से भी लाइमलाइट मिली. यहां वह अभिनव सिंह नाम के एक प्रतियोगी की मदद करने के लिए वीडियो कॉल के ज़रिए शो में शामिल हुईं. उन्होंने सिर्फ़ पांच सेकंड में सवाल का जवाब दिया जिससे बिग बी प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएं और फिर उन्होंने उनके नॉलेज की तारीफ की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IAS Aashima Goyal
कौन हैं वो IAS अफसर जिनके बिग बी भी हैं फैन? IIT से पढ़ाई के बाद क्रैक की थी UPSC