डीएनए हिंदी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education-CBSE) ने कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए सैंपल पेपर्स (CBSE Exam 2022 Sample Papers) जारी कर दिए हैं. जो छात्र अगले साल बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं. वो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर सैंपल पैपर डाउनलोड कर सकते हैं.
छात्रों को क्या होगा इससे फायदा?
CBSE बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए सैंपल पेपर्स काफी मददगार साबित होते हैं. जो छात्र सैंपल पेपर्स के आधार पर एग्जाम की तैयारी करते हैं उनके मार्क्स अक्सर अच्छे आते हैं. क्योंकि सैंपल पैपर्स से छात्रों को एग्जाम पैटर्न, प्रश्न टाइप और ऑप्शन को समझने में काफी मदद मिलती है. इसके पैटर्न को समझकर छात्र एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं. इसके अलावा अगर छात्र प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से तैयारी करते हैं तो उनका रिजल्ट और बेहतर होता है.
ये भी पढ़ें- China की थी LAC पर युद्ध की पूरी तैयारी, लद्दाख की सैटेलाइट पिक्स से खुला राज
When will be CBSE Board Exam 2023?
CBSE ने सैंपल पैपर्स के साथ सब्जेक्ट वाइज MS या मार्किंग स्कीम (CBSE Board Marking Scheme) को भी जारी कर दिया है. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी, मार्च और अप्रैल 2023 के महीने में आयोजित की जाएंगी.
CBSE के सैंपल पेपर ऐसे करें डाउनलोड
- cbseacademic.nic.in या cbse.gov.in खोलें
- ‘नमूना प्रश्न पत्र’ पर क्लिक करें और ‘SQP 2022-23’ चुनें
- कैटेगरी के अनुसार संबंधित लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज शो होगा
- विषय (Subject) चुनें और डाउनलोड करने के लिए एसक्यूपी लिंक खोलें
ऐसे डाउनलोड करें मार्किंग स्कीम
- मार्किंग स्कीम डाउनलोड करने के लिए विषय (Subject) के MS लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल आ जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई ने जारी किए 10वीं-12वीं के सैंपल पेपर, ऐसे करें डाउनलोड