डीएनए हिंदी: क्रेडिट कार्ड पेमेंट के बारे में तो आप सभी अच्छे से जानते हैं. इसका इस्तेमाल हम खरीदारी करने या इमरजेंसी के लिए करते हैं. लेकिन आमतौर पर यह क्रेडिट कार्ड पैसों डेली लाइफ में इस्तेमाल होने वाले आम क्रेडिट कार्ड होते हैं. क्या कभी आपने क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड के बारे में सुना है. अगर नहीं सुना है तो हम बताते हैं कि यह क्या होता है और कैसे काम करता है?
क्या होता है क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड?
क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट आज पूरे दुनिया में छा चुका है. आज के समय में अगर कहीं सबसे ज्यादा निवेश किया जा रहा है तो वह क्रिप्टोकरेंसी का ही मार्केट है. अब इस बाजार में क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है. जैसे हम बैंकों के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैश के लिए करते हैं वैसे ही cryptocurrency credit card का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह एक तरह का डेबिट कार्ड होता. जिसका इस्तेमाल digital currency या cryptocurrency के तौर पर होता है. Crypto credit card में Bitcoin, Ethereum या Shiba Inu देने की जरुरत नही होगी. क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से पहले cryptocurrency को उस देश की currency में बदला जायेगा और फिर पेमेंट करने वाले को दिया जायेगा. पेमेंट करने वाला व्यक्ति किसी सामान को खरीदने पर इससे pay कर देगा.
cryptocurrency credit card पर कितना रिवॉर्ड मिलता है?
अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड पर भी रिवॉर्ड मिलता है. हालांकि यह reward अलग-अलग क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को अलग-अलग रिवॉर्ड देते हैं. जैसे कि Gemini credit Card Payback में Bitcoin में 3% तक का रिवॉर्ड देता है. जिसे उपभोक्ता के जेमिनी अकाउंट में तुरंत जमा कर दिया जाता है. Blockfi credit card उपभोक्ता को Bitcoin, Ethereum सहित 10 तरह की cryptocurrency से पेमेंट पर 1.5% तक का रिवॉर्ड देते हैं. Breaks Business Card पर आपको Bitcoin या Ethereum पर रिवॉर्ड पॉइंट खर्च करने की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें : Cryptocurrency: पूर्व RBI गवर्नर का बयान, क्रिप्टो मौद्रिक नीति को करेगा बाधित
यह भी पढ़ें : Cryptocurrency पर ऐलान: Whatsapp से कर सकेंगे खरीदारी, ये है तैयारी
यह भी पढ़ें : Crypto Currency: संभलकर करें निवेश, नही तो जाना पड़ सकता है जेल
यह भी पढ़ें : 2022 में ये Crypto Currencies कराएंगी आपकी चांदी, आपने लिया क्या?
यह भी पढ़ें : Cryptocurrency: 2022 में ये खास क्रिप्टोकरेंसी कराएंगे मोटा मुनाफा, आप भी जानें यहां!
- Log in to post comments