आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें ये 5 खिलाड़ी तहलका मचा सकते हैं. आइए देखें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
Slide Photos
Image
Caption
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से कमाल मचा रहे हैं. उन्होंने इस सीजन अबतक 11 मैच खेले है. जिसमें 50.63 की औसत से 405 रन बना चुके हैं. ऐसे में जयपुर की पिच पर एक बार फिर अय्यर के बल्ले का तूफान देखने को मिल सकता है.
Image
Caption
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद पर शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया था. हालांकि उसके बाद वैभव का बल्ला खामोश रहा है. लेकिन आईपीएल के स्थगित होने पर वैभव नेट्स में खूब मेहनत करते हुए नजर आए. ऐसे में पंजाब किंग्स का खिलाफ सूर्यवंशी का भौकाल फिर देखने को मिल सकता है.
Image
Caption
ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पिछले 4 मैचों से प्रभसिमरन का बल्ला खूब बोल रहा है. उन्होंने लगातार 4 अर्धशतकीय पारी जड़ चुके हैं. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ उनका बल्ला धमाल मचा चुका है.
Image
Caption
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. वो पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 11 मैच में अबतक 16 विकेट लिए हैं.
Image
Caption
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने आईपीएल इतिहास में पहली बार 1 ओवर में 6 छक्के लगाए. रियान ने केकेआर के खिलाफ 95 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. ऐसे में पंजाब के खिलाफ उनका बल्ला फिर धमाल मचा सकता है.