भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी कर दिया. 17 मई से सीजन के दूसरे दौर की शुरुआत होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 को 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. आईपीएल 2025 की शुरुआत 17 मई 2025 से शुरु होगी.
वही 3 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा. 17 मैचों को 6 स्थानों पर खेले जाएंगे. वही संशोधित शेड्यूल में दो डबल-हेडर शामिल हैं. जो दो रविवार को खेले जाएंगे. संशोधित शेड्यूल के अनुसार लीग मैचों के लिए छह स्थान बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई होंगे.
आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - 17 मई ( बेंगलुरु) - 7.30 बजे
- राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स - 18 मई (जयपुर) - 3.30 बजे
- दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस - 18 मई (दिल्ली) - 7.30 बजे
- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्श हैदराबाद - 19 मई (लखनऊ) - 7.30 बजे
- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स -20 मई (दिल्ली) - 7.30 बजे
- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स - 21 मई (मुंबई) - 7.30 बजे
- गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स - 22 मई (अहमदाबाद) - 7.30 बजे
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्श हैदराबाद - 23 मई ( बेंगलुरु) - 7.30 बजे
- पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स - 24 मई ( जयपुर) - 7.30 बजे
- गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - 25 मई (अहमदाबाद) - 3.30 बजे
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स - 25 मई (दिल्ली) - 7.30 बजे
- पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस - 26 मई ( जयपुर) - 7.30 बजे
- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 27 मई (लखनऊ) - 7.30 बजे
प्लेऑफ का कार्यक्रम इस प्रकार है
क्वालीफायर 1 – 29 मई
एलिमिनेटर – 30 मई
क्वालीफायर 2 – 1 जून
फाइनल – 3 जून
प्लेऑफ मैचों के लिए वेन्यू का बाद में घोषित किए जाएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025 New Schedule: आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे मैच