डीएनए हिंदी: चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक ऐसी सेवा शुरू की है जिसमें आप अपना वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं. मतदाता पहचान पत्र आमतौर पर पहचान के प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाते हैं. इन्हें आप अपनी आईडी और एड्रेस प्रूफ के तौर पर लगभग हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप फिजिकल वोटर आईडी कार्ड रखने से बचना चाहते हैं तो आप इसे अपने फोन में डिजिटल तौर पर भी रख सकते हैं और जरुरत पड़ने पर दिखा भी सकते हैं.आइए जानते हैं कि कैसे आप डिजिटल वोटर कार्ड को सेव कर सकते हैं.

डिजिलॉकर जैसे डिजिटल लॉकर में रखने के लिए आपको अपना आईडी कार्ड पीडीएफ (PDF) फॉर्म में रखना होगा. डिजिटल वोटर आईडी के लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल फोन आपके वोटर आईडी कार्ड से जुड़ा हो. इसलिए, उपयोगकर्ताओं को आपके डिजिटल लॉकर के केवाईसी अपडेट को पूरा करना होगा. इसके बाद ही आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यहां बताया गया है कि आप डिजिलॉकर के लिए अपना डिजिटल वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

  • https://eci.gov.in/e-epic/ पर जाएं.
  • डाउनलोड e-EPIC विकल्प पर क्लिक करें.
  • डाउनलोड ई-एपिक बटन पेज के टॉप पर मौजूद है.
  • अपने लॉगिन डिटेल में पंच करें.
  • यदि आपके पास खाता नहीं है तो अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके एक खाता बनाएं.
  • डाउनलोड eEPIC पर टैप करें.
  • अपना 10 अंकों का यूनिक ईपीआईसी नंबर डालें.
  • विवरण सत्यापित किया जाएगा. फिर आपका डिजिटल वोटर आईडी कार्ड प्रदर्शित किया जाएगा.
  • आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा. इसे वेरीफाई करें.
  • अपना डिजिटल आईडी कार्ड पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करें.


यह भी पढ़ें:  Noida Authority ने निकाले 338 फ्लैट्स की लिस्ट, मिल रहा इतनी कम कीमत 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how to download voter id card for digilocker know simple steps
Short Title
Digilocker के लिए Voter ID कार्ड डाउनलोड करना है आसान, अपनाएं ये स्टेप्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Voter ID Card
Caption

Voter ID Card

Date updated
Date published
Home Title

Digilocker के लिए Voter ID कार्ड डाउनलोड करना है आसान, अपनाएं ये स्टेप्स